Pan Card Download Kaise kare 2024: UTIITSL,NSDL, Income Tax पैन कार्ड डाउनलोड

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

पैन कार्ड भारत सरकार द्वारा प्रमाणित एक महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है| जैसा कि आप सभी जानते हैं पैन कार्ड आज के दिन में एक महत्वपूर्ण दस्तावेज भी बन गया है, किसी को बैंक में खाता खुलवाने, सरकारी योजनाओं का लाभ लेने, कॉलेज या यूनिवर्सिटी में दाखिला लेने, लोन लेने, आदि के लिए एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन गया है|

Pan Card Download Kaise kare 2024
Pan Card Download Kaise kare 2024

यदि किसी कारणवश आपका पैन कार्ड खो जाता है ऐसे में यदि आप दोबारा पीवीसी आर्डर करते हैं तभी आने में 15 से 20 दिन लगता है ऐसे में यदि आप ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करना चाहते हैं तो Pan Card Download Kaise kare 2024 सकते हैं| डाउनलोड करने की प्रक्रिया इस आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताई गई है|

आर्टिकल का नामPan Card Download Kaise kare 2024
आर्टिकल टाइपDownload
दस्तावेजPan card
 जारीकरताIncome Tax Department ,Govt. Of India
शुल्क8.26
Official WebsiteCLICK HERE

 

पैन कार्ड डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका-Pan Card Download Kaise kare 2024

भारत में तीन कंपनियों द्वारा पैन कार्ड बनाया जाता है पहली कंपनी NSDL और दूसरी कंपनी UTIITSL और तीसरी कंपनी जो कि भारत सरकार(Income tax Department) स्वयं बनती है, जिसे e-filling Portal के नाम से जाना जाता है| दो कंपनियां पैन कार्ड को डाउनलोड करने के लिए आपसे कुछ चार्ज किए जाते हैं लेकिन तीसरी कंपनी जो कि भारत सरकार की है इसमें डाउनलोड करने का कोई भी चार्ज नहीं लिया जाता है यह इस कंपनी से निशुल्क में डाउनलोड किया जाता है|

Note-पैन कार्ड इस कंपनी से डाउनलोड कर सकते हैं जिस कंपनी से आप पैन कार्ड बनवाए हैं किसी अन्य कंपनी से पैन कार्ड आप नहीं डाउनलोड कर पाएंगे| सभी कंपनियों का पैन कार्ड डाउनलोड करने का प्रोसेस अलग-अलग होता है जो कि नीचे विस्तार पूर्वक बताया गया है|

How To Download Your NSDL Pan Card 

(NSDL PAN card कैसे डाउनलोड करें)

  • सबसे पहले NSDL की आधिकारिक वेबसाइट  www.onlineservices.nsdl.com पर जाना होगा (जिसका लिंक नीचे दिया गया है)
  • इसके बाद Download e-PAN/e-PAN XML पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको पैन नंबर आधार नंबर और जन्मतिथि डालना होगा|
  • इसके बाद आपके डिटेल खुल जाएगी इसके बाद आपको वेरिफिकेशन मेथड पूछा जाएगा|
  • इसमें आप मोबाइल नंबर ओटीपी या जीमेल ओटीपी को ठीक करना होगा|
  •  इसके बाद ओटीपी को भरना होगा और पेमेंट करना होगा|
  • पेमेंट करने के बाद पीएफ और XML फाइल के रूप में आपका पैन कार्ड डाउनलोड हो जाएगा|

Note- यदि आप नया कार्ड पैन कार्ड बनवाए हैं और 30 दिन के अंदर डाउनलोड कर रहे हैं तो आप से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा और 30 दिन के बाद वाले पैन कार्ड के लिए 8.16 रुपए शुल्क लिया जाता है|

How To Download Your UTIITSL Pan Card 

(UTIITSL PAN card कैसे डाउनलोड करें)

  • सबसे पहले UTIITSL की आधिकारिक वेबसाइट www.utiitsl.com पर जाना होगा|
  • इसके बाद PAN Service पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको Apply PAN Card वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद Download e-PAN वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा|
  • अब आपको पैन नंबर और आधार नंबर, जन्मतिथि भरना होगा|
  • इसके बाद आपके रजिस्टर्ड ईमेल और मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाएगा उसे भरना होगा|
  • अब आपको 8.26 का पेमेंट करना होगा|
  • इसके बाद आपको पीडीएफ और XML फाइल के रूप में पैन कार्ड प्राप्त हो जाएगा|

Note- यदि आप नया कार्ड पैन कार्ड बनवाए हैं और 30 दिन के अंदर डाउनलोड कर रहे हैं तो आप से कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा और 30 दिन के बाद वाले पैन कार्ड के लिए 8.16 रुपए शुल्क लिया जाता है|

How To Download Your Income tax Demartment Pan Card 

(Instant Pan Card kaise Download Kare)

  • सबसे पहले Income Tax की ऑफिशल वेबसाइट www.incometax.gov.in पर जाना होगा|
  • इसके बाद Instant e-Pan पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद Check Status/Download PAN पर क्लिक करना होगा|
  • इसके बाद आधार नंबर दर्ज करना होगा|
  • अब आपकी आधार नंबर पर ओटीपी आएगा उसे भरना होगा|
  • अब आपका पैन कार्ड शो हो जाएगा इसे आप डाउनलोड कर सकते हैं|

Direct Download Link

NSDL PAN Card DownloadDownload
UTIITSL PAN Card DownloadDownload
Income Tax Department (e-Filling) PAN DownloadDownload

Leave a Comment